अमेरिकी सीनेट की जस्टिस कमेटी के अध्यक्ष चक ग्रैसले ने ओबामा प्रशासन से कहा है कि भारत-चीन सहित 23 देशों के लोगों को वीजा देना बंद किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये देश अमेरिका से अवैध प्रवासियों को वापस लेने के मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ग्रैसले वरिष्ठ रिपब्लिकन सीनेटर हैं।
उन्होंने इस संबंध में गृह सुरक्षा मंत्री जे. जॉनसन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि रोज हजारों हत्यारों समेत खतरनाक अपराधियों को छोड़ा जा रहा है। लेकिन उनके अपने देश उन्हें वापस लेने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ग्रैसले ने कहा कि इन हठी देशों के असहयोग के कारण अमेरिका में 2,166 लोगों को छोड़ा गया था।
6007 Total Views: 7 Today Views: